सागर : लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आज सागर में जिला योजना समिति बैठक के पूर्व विकासखण्ड जैसीनगर एवं राहतगढ़ क्षेत्र के 24 हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र धारकों को निःशुल्क विद्युत पम्प वितरण किये। इस मौके पर विधायक सागर शैलेन्द्र जैन, बीना विधायक महेश राय और कलेक्टर अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे। विकासखण्ड जैसीनगर के शोभापुर निवासी कमोद, दयाराम, कमल, विजय, ग्राम घूघर के श्रीसींग, पड़रई के नारायण, मन्नू, रामलाल, ओरिया के हुकूम, मेढकी के रामलाल, बैजनाथ, हिनौता के प्रेमसींग, मोहन, बिजौरा के मिथलेश, सूखा के मोहन, गोटर तथा विकासखण्ड राहतगढ़ के ग्राम मंगवानी निवासी भगवानदास, बरौदा के कलू, फेरन, गनपत, कठोदा फाजलपुर के मोहन, छोटेलाल तथा ग्राम मेनवाराकला के खुमान, दशरथ आदि को विद्युत पम्प वितरित किये गये।