नरसिंहपुर : कलेक्टर श्री नरेश पाल ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा गुरूवार को की। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लक्ष्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री पाल ने निर्माण कार्यों को समय सीमा में गुणवत्ता से पूर्ण कराने की हिदायत दी। उन्होंने सचेत किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में शिथिलता बरतने पर संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। श्री पाल ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नियमित रूप से दौरे कर कार्यों में तय समय सीमा में प्रगति लाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, उप संचालक सामाजिक न्याय श्री महेन्द्र कुमार त्रिपाठी, ईईआरईएस श्री एपी भारद्वाज, एलडीएम श्री केएस शुक्ल, जिला समन्वयक स्वच्छता मिशन श्री राजेश तिवारी, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर ने कहा कि फसलों की सिंचाई हेतु किसानों को कोई असुविधा नहीं होना चाहिए, इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जावें। स्टाप- डेम के गेट और बोरी बंधान के कार्य एक सप्ताह के भीतर कराएं। स्वरोजगार योजनाओं में अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया जावे। किसानों, श्रमिकों व अन्य जरूरतमंदों को स्वरोजगार योजनाओं का लाभ दिलाया जावे। मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लिंक कर अधिकाधिक लाभ दिलाएं। प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं में वांछित प्रगति लाएं। श्री पाल ने कहा कि साधिकार अभियान के सुचारू क्रियान्वयन और अंत्योदय मेलों के व्यवस्थित आयोजन पर विशेष ध्यान दिया जावे। सामाजिक सुरक्षा की पेंशन योजनाओं में प्रगति लाएं। हितग्राहियों को समय पर पेंशन मिलना सुनिश्चित होना चाहिए। शिविर लगवाकर पेंशन से संबंधित समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित किया जावे। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन कुण्डों से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को शीघ्रता से पूर्ण करें। प्रतिमा विसर्जन स्थल पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था की जावे। विसर्जन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए संबंधित ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत जवाबदेह होंगे। बैठक में सांसद एवं विधायक निधि व जनभागीदारी निधि के कार्यों की समीक्षा की गई। इन कार्यों को पूर्ण गुणवत्ता से कराने के निर्देश दिए गए। इंदिरा आवास, मनरेगा के कार्यों में शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। आधार पंजीयन से संबंधित व्यवस्थाओं में समन्वय बनाकर कार्य करने के लिए कहा गया। जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिए गए। परफार्मेन्स ग्रांट के कार्यों की समीक्षा के दौरान मुरम- बजरा के कार्यों की जांच करने के लिए ईईआरईएस को कहा गया। शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री आवास मिशन के लक्ष्य तेजी से पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। स्वीकृत प्रकरणों में वितरण की कार्रवाई शीघ्रता से करने की हिदायत दी गई।