enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सूखे की स्थिति में किसान धैर्य रखें, सरकार किसानों के साथ-प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

सूखे की स्थिति में किसान धैर्य रखें, सरकार किसानों के साथ-प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा

सागर : प्रदेश में अल्प वर्षा के कारण फसलों को क्षति हुई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी भी चिंतित हैं, इस सूखे की घड़ी में किसान धैर्य रखें। हर स्थिति में सरकार किसानों के साथ खड़ी है। यह बात आज प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सागर में संपन्न जिला योजना समिति की बैठक में व्यक्त किये। उन्होंने जिला योजना समिति के सम्मानीय सदस्यों द्वारा इस संबंध में उठाई बातों को गंभीरता से सुना और स्पष्ट निर्देश दिये कि किसानों की फसलों की क्षति कम न लिखी जाये। प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि कहीं ऐसी स्थिति हो तो पुनः सर्वे कराया जाये। उन्होंने कहा किसानों को फसल क्षति पर शीघ्र ही मुआवजा वितरण कराया जायेगा।
जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा किसानों को कृषि कार्य के लिये अस्थायी कनेक्शन 3 माह के स्थान पर 2 माह करने पर सरकार विचार कर रही है, शीघ्र निर्णय लिया जायेगा। सदस्यों द्वारा इस बावद बैठक में आग्रह किया गया था। साथ ही विद्युत ट्रांसफार्मर के संबंध में विभागीय अधिकारियों को तत्परता से कार्रवाई के निर्देश दिये गये। प्रभारी मंत्री ने कहा उर्वरकों की कमी नहीं है, पर्याप्त मात्रा में खाद-बीज उपलब्ध है। समितियों के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा बीज की गुणवत्ता अच्छी हो सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में कलेक्टर आशोक कुमार सिंह ने फसल क्षति की जानकारी प्रस्तुत की। उन्होंने कहा पेयजल परिरक्षण अधिनियम के तहत आज आदेश जारी किया जा रहा है, जिसके तहत सार्वजनिक स्त्रोत से खेतों पर सिंचाई प्रतिबंधित रहेगी तथा उल्लंघन पर संबंधितों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा ट्रांसफार्मर तत्काल बदले जा रहे हैं विद्युत देयकों के लंबित होने के कारण ही इन्हें बदलने में दिक्कतें हैं। बैठक के दौरान सम्मानीय जिला योजना समिति के सदस्यों ने अपनी बातें व क्षेत्रीय समस्याएं रखी। सदस्यों ने नदी और सार्वजनिक जलाशयों से सिंचाई प्रतिबंधित करने मांग के साथ ही किसानों के स्वास्थ्य बीमा पर अपने विचार रखे।
पर्वो के दौरान व्यवस्था
इस आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने दशहरा और मोहर्रम पर्वो के दौरान की जा रही व्यवस्थाओं की पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बताया शांति समितियों की बैठकें कर चल समारोह रूट निर्धारित कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि जुलूस सवारी मार्गो पर सीसीटीव्ही कैमरे लगाये गये हैं।
संयुक्त संचालक योजना आर्थिक एवं सांख्यकीय एल.पी. माण्डलेकर ने पावर प्वाइंट के माध्यम से बताया देश-राज्य की तरह जिले की जीडीपी तैयार की जाने की कार्रवाई चल रही है। इसमें कृषि, तेन्दूपत्ता, दूध उत्पादन सहित अन्य गतिविधियों को शामिल किया गया है। जिले को वर्ष 2015-16 के लिये राज्य योजना आयोग द्वारा राशि 5,400 लाख का योजना परिव्यय निर्धारित था जिसके विरूद्ध 60514.28 लाख के प्रस्ताव तैयार कर राज्य योजना आयोग को प्रेषित किये गये हैं, राज्य योजना आयोग द्वारा चर्चा उपरांत 56084.52 लाख रूपये का अनुमोदन किया गया है। वर्ष 2016-17 के लिये जिले को रूपये 53561 लाख योजना परिव्यय निर्धारित किया गया है। वर्ष 2016-17 के लिये शासन द्वारा एकीकृत वित्तीय सूचना प्रबंधन प्रणाली लागू की गई है जिसके अनुसार साफ्टवेयर में 10 से 20 प्रतिशत की कमी या वृद्धि की जा सकती है। इसके आधार पर 64273.2 लाख रूपये के प्रस्ताव तैयार किये जायेंगे।
जिले में कुल 755 ग्राम पंचायतें हैं जिसमें 238 तकनीकी सहायक दलों का गठन किया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र में जिले में 233 वार्ड है जिससे 55 तकनीकी सहायता दलों का गठन किया गया है। तकनीकी सहायता दलों द्वारा भ्रमण के पश्चात चिन्हित गतिविधियों का जनपद स्तर पर फिडिंग कार्य कराया जा रहा है।
विकेन्द्रीकृत योजना (ग्राम मास्टर प्लान) 2016-17 का पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण
बैठक में उन्होंने बताया वार्षिक योजना वर्ष 2015-16 के लिये निर्धारित परिव्यय राशि एवं जिले द्वारा प्रस्तावित राशि सामान्य मद में राज्य योजना संसूचित परिव्यय राशि 20527 लाख रूपये, आदिवासी उपयोजना में 7903 लाख रूपये तथा विशेष घटक योजना मद अतर्गत 6970 लाख रूपये प्रस्तावित है। जिले द्वारा प्रस्तावित परिव्यय राशि सामान्य मद में 45291.22 लाख रूपये, आदिवासी उपयोजना में 7337.30 लाख रूपये एवं विशेष घटक योजना अंतर्गत 7885.76 लाख रूपये प्रस्तावित है। इसी प्रकार राज्य योजना आयोग द्वारा अनुमोदित राशि सामान्य मद में 42083.69 लाख रूपये, आदिवासी उपयोजना मे 5264.02 लाख रूपये तथा विशेष घटक योजना अंतर्गत 12736.81 लाख रूपये प्रस्तावित है।
राज्य योजना आयोग द्वारा 2016-17 में संसूचित परिव्यय राशि राज्य योजना आयोग द्वारा संसूचित परिव्यय राशि अंतर्गत सामान्य मद में 36460 लाख रूपये, आदिवासी उपयोजना में 5064 लाख रूपये, विशेष घटक योजना में 12037 लाख रूपये है। इसी प्रकार जिले द्वारा प्रस्तावित परिव्यय राशि के तहत सामान्य मद में 43752 लाख रूपये, आदिवासी उपयोजना में 6076.80 लाख रूपये तथा विशेष घटक योजना में 14444.40 लाख रूपये परिव्यय राशि प्रस्तावित है।
ये रहे मौजूद
विधायक सागर श्री शैलेन्द्र जैन, विधायक सुरखी श्रीमती पारूल साहू, विधायक बण्डा श्री हरवंश सिंह राठौर, विधायक बीना श्री महेश राय, महापौर श्री अभय दरे सहित योजना समिति के सम्मानीय सदस्यगण एवं जिला अधिकारी मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment