enewsmp.com
Home सीधी दर्पण छात्रावास की गुणवत्ता में सुधार किया जाय-कलेक्टर

छात्रावास की गुणवत्ता में सुधार किया जाय-कलेक्टर

सीधी : कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने छात्रावास अधीक्षकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जिले के समस्त छात्रावासों की गुणवत्ता में सुधार करना सुनिश्चित किया जाय। प्रत्येक छात्रावास साफ सुथरा एवं आकर्षक हो। छात्रावास के शौचालय साफ सुथरे हों और नियमित रूप से सफाई की जाय। प्रत्येक छात्रावास में मच्छरदानी लगाई जाय। पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में डायनिंग टेबिल, पुस्तकालय और आलमारी की व्यवस्था की जाय। छात्रावास के अंदर सीएफएल लगाकर प्रकाश व्यवस्था अच्छी की जाय।
बैठक में सहायक कलेक्टर भव्या मित्तल, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के.पाण्डेय, परियोजना अधिकारी ओ.पी.पाण्डेय सहित छात्रावासों के अधीक्षक उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि छात्रावास में नास्ता एवं भोजन अनिवार्य रूप से दिया जाय, अनियमितता करने पर संबंधित अधीक्षक को निलम्बित कर उसके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अधीक्षक खेल सामग्री अपने पास न रखकर छात्रों को दें ताकि छात्र खेल सकें। छात्रावास में छात्रों को प्रतिभा सम्पन्न बनाने के लिए रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित किया जाय। छात्रावास के किचन के लिए नए गैस कनेक्शन अनिवार्य रूप से लिया जाय। उन्होंने कहा कि किसी भी छात्रावास में अनियमितता नहीं मिलनी चाहिए। यदि सीएफएल खराब है, सम्बर्सिबल पम्प खराब है या और कोई सामान खराब है तो अधीक्षक अपने स्तर से उसे सुधरवा लें। प्रत्येक जिला अधिकारी को छात्रावासों के नियमित निरीक्षण के लिए गोद दिया गया है। यदि संबंधित अधिकारी द्वारा छात्रावास का गलत प्रतिवेदन आता है तो संबंधित अधीक्षक के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में छात्राओं के लिए दो-दो सिलाई मशीन और कम्प्यूटर दिए जांय ताकि छात्र उन्हें सीख सकें और उनका उपयोग कर सकें। उन्होंने कहा कि यदि छात्रावास में बच्चों की उपस्थिति कम है तो छात्रावास अधीक्षक उनके पालकों से मिलें और छात्रों को छात्रावास में भेजने के लिए प्रेरित करें।

Share:

Leave a Comment