enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पुल के ढह जाने से वृद्ध दंपति की मौत

पुल के ढह जाने से वृद्ध दंपति की मौत

भोपाल : शहर के भारत टॉकीज इलाके में बीती देर रात एक पैदल पुल के ढह जाने से पुल के नीचे सो रहे एक वृद्ध दंपति की मौत हो गयी।


पुलिस अधीक्षक अंशुमन सिंह ने बताया कि पैदल यात्रियों के लिये उपयोग होने वाले पुल के लगभग 100 फुट विस्तारित भाग के कल रात ढह जाने से इसके नीचे सड़क पर सो रहे दो लोगों की मौत हो गई और हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया है।

पुलिस थाना बजरीया के प्रधान आरक्षक ने बताया कि मरने वाले वृद्घ मजदूर दंपति हैं तथा उनकी पहचान हनुमान और पार्वती के रूप में हुई है। हादसे के बाद आई शुरूआती खबर में पांच लोग घायल बताये गये थे लेकिन बाद में पुलिस ने बताया कि हादसे में केवल एक व्यक्ति घायल हुआ है।

यह पुल लगभग तीन दशक पुराना है तथा यह भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक एक को शहर के अन्य हिस्सों से जोड़ता है तथा दिल्ली-चेन्नई रेलमार्ग के उपर से भी गुजरता है। सामान्यत: मजदूर वर्ग के लोग दिन में काम करने के बाद रात को इसके नीचे सोते हैं।

Share:

Leave a Comment