enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न

अलिराजपुर: कलेक्टर सभा कक्ष में कलेक्टर श्री शेखर वर्मा की अध्यक्षता में जल उपयोगिता समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अलीराजपुर विधायक श्री नागरसिंह चौहान, सिंचाई विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री परमार, एसडीओ जोबट श्री पाण्डेय, एसडीओ कट्ठीवाड़ा श्री वास्कले 29 समितियों के अध्यक्ष एवं सचिव मौजूद थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने निर्देश दिए कि नहरों की साफ-सफाई करवाई जाए तथा आवश्यकतानुसार नहरों की मरम्मत की जाए। उन्होंने ने निर्देश दिए कि इस वर्ष वर्षा की स्थिति के दृष्टिगत फ्लोराईड रहित पानी की व्यवस्था के लिए चन्द्रशेखर आजाद बांध से 03 एमक्यूएम पानी आरक्षित किया जाए।
बैठक में विधायक श्री नागरसिंह चौहान ने कहा कि पुराने तालाबों को विशेष तौर से मरम्मत करने के लिए चिन्हांकित करें एवं उनकी मरम्मत करने के प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत किए जाए।
बैठक में बताया गया कि वित्तिय वर्ष 2015-16 के लिए जिले के 119 तालाबों से 13 हजार 504 हैक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करने का लक्ष्य रखा गया है तथा 1.35 एमक्युएम पानी पेयजल हेतु आरक्षित किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment