enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश तीसरी ऑख की नजर में रहेगा सम्पूर्ण मेला परिसर

तीसरी ऑख की नजर में रहेगा सम्पूर्ण मेला परिसर

नीमच : मालवा अंचल की वैष्णोदेवी के नाम से सुविख्यात मॉ भादवामाता में नवरात्रि मेले में दशनार्थ आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कलेक्टर श्री नंद कुमारम् के मार्गदर्शन में संस्थान द्वारा विभिन्न व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। नवीन निर्माण कार्यो, टाईल्स, सीमेन्ट कंक्रीट सडक निर्माण, नवीन स्टील रैलिंग निर्माण कार्यो के अलावा नवरात्रि मेले में श्रृद्धालुओं की आवासीय व्यवस्था ठहरने के लिए 200 टेन्ट लगाए जा रहे है। पेयजल के लिए मेला परसिर में 8 प्याउ संचालित की जा रही है। साथ ही 12 चलित टेंकरो के माध्यम से पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। प्रबंधक श्री अजय एरन ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक श्री तरूण नायक के मार्गदर्शन में पुलिस का माकूल इन्तजाम किया जा रहा है। मेले में पुलिस के अलावा 55 चौकीदारों को तैनात किया गया है। विभिन्न व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने हेतु 20 पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों को भी तैनात कर विभिन्न दायित्वा सौंपे गए है।
मेला प्रांगण में विभिन्न 13 स्थानों पर सी.सी.टीव्ही कैमरे लगाए जाकर सतत् निगरानी, मॉनिटरिंग की जा रही है। आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मय चिकित्सा दल के साथ 2 एम्बुलेन्स तैनात की गई है। साथ ही एक अग्निशमन यंत्र भी तैनात किया गया है। सफाई व्यवस्था के लिए भी अतिरिक्त स्वच्छता कर्मियों की सेवाएं ली जा रही है। भादवामाता से जवासा तक स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था तो की ही गई है। सम्पूर्ण मेला परिसर में विभिन्न स्थानों पर हाईमास्क, वैपरलेम्प, स्ट्रीट लाईट लगाई जाकर बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। भोजन व्यवस्था के लिए मेला क्षैत्र में अन्न क्षैत्र संचालित किया जा रहा है। जहां रियायती दर पर भोजन की व्यवस्था की गई है। प्रसादी के लिए भी दो काउन्टर स्थापित किए गए है। भादवामाता संस्थान द्वारा श्रृद्धालुओं से नवरात्रि मेले में पहुंचकर मॉ भादवामाता के दर्शन लाभ उठाने का आगृह किया है। भादवामाता पहुंचने के लिए नीमच-मन्दसौर एंव मनासा से बस सुविधा उपलब्ध है।

Share:

Leave a Comment