उमरिया: प्रधानमंत्री जन धन योजना के द्वितीय चरण अंतर्गत प्रारंभ की गई योजनाएं अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत बगैर अच्छे स्वास्थ्य के प्रमाण पत्र के पंजीयन करने की तिथि को 30 नवंबर 2015 तक बढ़ाया गया है। इस तिथि के बाद प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत बीमा करवाने वाले हितग्राहियों को स्वयं के अच्छे स्वास्थ्य का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। कलेक्टर श्री के जी तिवारी ने जानकारी दी है कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत हितग्राही को स्वयं के स्वास्थ्य हेतु अच्छे स्वास्थ्य का प्रमाण पत्र अथवा स्वयं का प्रमाण पत्र अभी प्रस्तुत नही करना है इसलिए अधिकाधिक आम जन प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ लेने हेतु आगें आये।