enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नहर में पानी छोड़ने की जानकारी डोंडी पिटवाकर दी जाये

नहर में पानी छोड़ने की जानकारी डोंडी पिटवाकर दी जाये

भोपाल : टेल एण्ड के किसानों को पहले मिले पानी, कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े ने जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक में यह निर्देश दिए।

श्री वरवड़े ने कहा कि सिंचाई के जलाशयों में 87 प्रतिशत भराव हुआ है जो एक पलेवा और रबि फसल की एक सिंचाई के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि पानी का दुरूपयोग नहीं हो। नहरों में पानी छोड़ने के पहले किसानों को गांव में डोंडी पिटवाकर जानकारी दें। किसानों को जानकारी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा दी जाये। बेहतर होगा कि इसके लिए सभी प्रतिनिधियों को पत्र लिखें।

Share:

Leave a Comment