enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिले में फसल कटाई प्रयोग विधिवत रूप से सम्पन्न कराएं- कलेक्टर

जिले में फसल कटाई प्रयोग विधिवत रूप से सम्पन्न कराएं- कलेक्टर

नरसिंहपुर : कलेक्टर श्री नरेश पाल ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने अनुविभागों में फसल कटाई प्रयोग सही और वैधानिक रूप से सम्पन्न कराएं। फसल कटाई का प्रयोग फसल बीमा के संबंध में किया जाता है। अतः सही तरीके से फसल कटाई प्रयोग सुनिश्चित किए जाएं। कृषि विभाग और राजस्व विभाग का मैदानी अमला इस कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करें। फसल कटाई प्रयोग उपरांत उसकी रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय को भेजें।
कलेक्टर श्री पाल कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सोमवार को लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, अपर कलेक्टर डॉ. जेपी दुबे, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सुश्री लता पाठक, श्री जेपी सैयाम, श्री राजेन्द्र राय व श्री जीएस धुर्वे, डिप्टी कलेक्टर श्री अरविंद कुमार झा व श्रीमती वंदना जाट और विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री पाल ने विभागीय अधिकारियों से मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त शिकायतों और उनके निराकरण का ब्यौरा लिया। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा आम लोगों की शिकायतों और समस्याओं के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री हेल्पलाइन का संचालन किया जा रहा है। अतः तत्परता से शिकायतों का निराकरण हों। उन्होंने इंटरनेट से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की विभागवार जानकारी ली। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्य शासन, संभागायुक्त कार्यालय से प्राप्त पत्रों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की।
कलेक्टर ने बैठक में मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, अंत्यावसायी एवं पिछड़ा वर्ग स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विभिन्न हितग्राही मूलक एवं स्वरोजगार योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को शीघ्रता से योजनाओं का लाभ दिलाएं। कलेक्टर कहा कि स्वरोजगार मूलक योजनाओं को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लिंक कर हितग्राहियों को लाभांवित करें। मुद्रा योजना के तहत बैंकों द्वारा सरलता से हितग्राहियों को बैंक ऋण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अतः इस योजना में अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को शामिल किया जाए। यदि बैंक ऋण प्रकरणों में कहीं कोई भी दिक्कत है, तो अग्रणी बैंक प्रबंधक की जानकारी में लाएं। बैठक में कलेक्टर ने सालीचौका के पास पिछले दिनों हुई दुर्घटना में मृतक हुए मजदूरों के आश्रितों को राष्ट्रीय परिवार सहायता एवं अन्य योजनाओं में लाभांवित करने की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ली।
कलेक्टर ने बैठक में बताया कि आगामी दिनों में अंत्योदय मेलों का आयोजन होना है। अतः मेलों के लिए अभी से ही तैयारियां प्रारंभ कर दी जाएं। शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हितग्राहियों के प्रकरण तैयार किए जाएं। पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। उन्होंने जिला पेंशन अधिकारी से कहा कि जिले में कर्मचारियों के पेंशनों के प्रकरण लंबित न रहें।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के प्रकरण समय पर निराकृत हों, सेवानिवृत्तों को समय पर पेंशन का लाभ मिले। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया कि परियोजना अधिकारी व सुपरवाईजर नियमित रूप से आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण करें। महिलाओं और बच्चों के हित में संचालित योजनाएं उन तक पहुंचे। कलेक्टर ने विकेन्द्रीकृत जिला योजना तैयार करने के संबंध में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से जिले में मलेरिया, डेंगू, स्वाईन फ्लू के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मैदानी अमले को सजग रहकर कार्य करने के लिए निर्देशित करें।
धान खरीदी के लिए पंजीयत किसानों का 17 अक्टूबर तक सत्यापन करें
कलेक्टर श्री नरेश पाल ने कृषि एवं अन्य सहयोगी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर कृषि आदान की समीक्षा की। उन्होंने जिले में खाद, बीज की उपलब्धता के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि रबी सीजन में किसानों को खाद, बीज आसानी से उपलब्ध हो। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए किसानों के पंजीयन की जानकारी ली। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री केके सिंह ने बताया कि नये एवं पुराने सब मिलाकर 13 हजार 686 कृषकों द्वारा समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए पंजीयन कराया गया है। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंजीयन कृषकों का सत्यापन 17 अक्टूबर तक कराएं। उन्होंने उपायुक्त सहकारिता श्री एके सिंह को निर्देश दिए कि सहकारिता निरीक्षक क्षेत्र में निरीक्षण करें।

Share:

Leave a Comment