enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिए 14 को रवाना होगी ट्रेन

रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिए 14 को रवाना होगी ट्रेन

रायसेन: मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 14 अक्टूबर को रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के लिए जिले से 175 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया है। रामेश्वरम की तीर्थ यात्रा के लिए ट्रेन 14 अक्टूबर को हबीबगंज रेल्वे स्टेशन भोपाल से शाम 05 बजे रवाना होगी। सभी तीर्थ यात्रियों से 14 अक्टूबर को शाम 04 बजे तक हबीबगंज रेल्वे स्टेशन भोपाल पहुंचने की अपील की गई है।
रामेश्वरम तीर्थ यात्रा में तीर्थ यात्रियों के साथ शासकीय अनुरक्षक के रूप में श्री काशीप्रसाद बघेल रा.नि. तहसील बरेली मोबाईल नम्बर 8120420858, श्री आरएस यादव मुख्य लिपिक सिविल सर्जन कार्यालय रायसेन मोबाईल नम्बर 9424437824, श्री नारायण सिंह जाटव पटवारी तहसील बरेली मोबाईल नम्बर 9981274177 तथा श्री हिम्मतसिंह मालवीय सहायक ग्रेड-3 कार्यालय अविअ कृषि रायसेन मोबाईल नम्बर 8871619482 को भेजा जा रहा है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत तीर्थ यात्रियों के साथ जाने वाले शासकीय अनुरक्षक ट्रेन के प्रस्थान होने के उपरांत प्रति चार घण्टे के पश्चात तीर्थ यात्रियों की कुशलता के संबंध में कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के जिला नोडल अधिकारी को अवगत कराएंगे।

Share:

Leave a Comment