enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अपर कलेक्टर श्री कनाष द्वारा जनसुनवाई

अपर कलेक्टर श्री कनाष द्वारा जनसुनवाई

आगर-मालवा: जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत आज यहां कलेक्टर कार्यालय में अपर कलेक्टर श्री सोहन कनाष ने जनसुनवाई की। इस जनसुनवाई में छोटी-मोटी समस्याओं से संबंधित 55 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। इस जनसुनवाई में ग्राम भाटपुरा फतेहपुर मेंढ़की के ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में शासकीय गोचर भूमि पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को तत्काल हटवाने का अनुरोध किया। अपर कलेक्टर श्री कनाष ने इस समस्या का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश तहसीलदार आगर को दिए।
ग्राम कुमारिया पिपलोन गुन्दीकलां के ग्रामीणों ने तनोड़िया ग्रीड से सप्लाई की जाने वाली विद्युत (लाईन) को सुधरवाने का अनुरोध किया। इसी प्रकार ग्राम खेजड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम में विद्युत पोल गिरने के कारण लाईट बंद हो गई है। इसे शीघ्र सुधरवाने का अनुरोध किया। ग्राम मोलियाखेड़ी के दो व्यक्ति ने ग्राम में डी.पी. स्थापित करने का अनुरोध किया। इस जनसुनवाई में अन्य 4 व्यक्तियों ने भी बिजली विभाग द्वारा गलत पंचनामा बनाने की शिकायत की। अपर कलेक्टर ने इन समस्याओं के निराकरण के लिये कार्यपालन यंत्री म.प्र.प.क्षै.वि.वि कम्पनी को निर्देश दिए । ग्राम नई सामगी के ग्रामवासियों ने गांव के स्कूल के आसपास तथा रोड़ पर की जा रही गंदगी हटवाने की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। अपर कलेक्टर ने नायब तहसीलदार कानड़ को इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। इस जनसुनवाई में धोखाधड़ी कर जमीन हड़पने, पुस्तेनी जमीन पर हरे-भरे वृक्ष काटने, निजी स्वामित्व की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर सोयाबीन की फसल बोने की शिकायत की। अपर कलेक्टर ने इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश राजस्व अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर श्री मिलिन्द ढ़ोके सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment