नीमच : कलेक्टर श्री नंद कुमारम् द्वारा जनपद जावद की ग्राम पंचायत बोरदिया के ग्राम भगवानपुरा में 12 वें वित्त आयोग की परफॉर्मेन्स ग्रांट मद से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन के निर्माण में अनियमितिता संबंधी शिकायत प्रथम दृष्टया प्रमाणित पाए जाने पर पंचायत सचिव श्री गोपालशर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुनाभिडे ने बताया कि निलम्बन काल में श्री गोपालशर्मा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा तथा उनका मुख्यालय जनपद कार्यालय जावद रहेगा। बोरदिया पंचायत के सचिव का अतिरिक्त प्रभार डोराई के सचिव श्री कालूराम धाकड को सौंपा गया है। जबकि ग्राम पंचायत बोरदिया की सरपंच श्रीमती ज्योति पाटीदार के विरूद्ध सामुदायिक भवन निर्माण के संबंध में प्राप्त शिकायत सही पाए जाने पर म.प्र.पंचायत राज एवं ग्रामस्वराज अधिनियम 1993 की धारा-40 के तहत कार्यवाही करने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जावद को दिए गए है। कलेक्टर ने की गई कार्यवाही से अवगत् कराने के निर्देश भी एसडीएम जावद को दिए है।