बड़वानी : जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मालसिंह ने आदिवासी कन्या आश्रम डोंगरगांव की अधीक्षिका श्रीमती अनिता यादव को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। सीईओ ने उक्त कार्यवाही तहसीलदार पाटी के 11 अगस्त के किये गये निरीक्षण के प्रतिवेदन के आधार पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा 1966 के नियम 9 (1) के अंतर्गत की है। निलंबन काल में श्रीमती यादव का मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बड़वानी नियत किया गया है।