enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लेवल वन पर ही किया जाये आवेदनो का निराकरण

लेवल वन पर ही किया जाये आवेदनो का निराकरण

बड़वानी : मुख्यमंत्री हेल्प लाईन में प्राप्त होने वाले आवेदन सर्वप्रथम लेवल वन पर दर्ज होते है। इस लेवल पर संबंधित विभाग के जिला अधिकारी को प्रकरणों का निराकरण कर उसकी जानकारी सीएम हेल्प लाईन पर दर्ज कराना होती है। जो अधिकारी लेवल वन पर इन आवेदनो का निराकरण नही करेगा, उसके विरूद्ध उच्च स्तर पर कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
सोमवार को टाईम लिमिट बैठक में उक्त निर्देश कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने सभी जिला अधिकारियो को दिये। बैठक में बताया गया कि जिन विभागो के प्रकरण लेवल वन से आगे बढ़ गये है। वे अधिकारी अपने विभाग के उच्च अधिकारियो से सम्पर्क कर इनका निराकरण तत्काल करवाये। अगर इस कार्य में कोई तकनीकी परेशानी आ रही है तो उसका निराकरण जिला ई-प्रबंधक या लोक सेवा प्रबंधक के सहयोग से करवाये।
खुले में लगवाई जाये पटाखा की दुकान
टाईम लिमिट बैठक में कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र की पटाखा की दुकान का लायसेंस देते समय ध्यान रखे कि पटाखे की अस्थाई दुकान खुले मैदान में लगे। दो दुकानो के मध्य कपड़े के पार्टिशन के स्थान पर टीम की चादरो का पार्टिशन हो, साथ ही दुकानो पर अग्निशमन यंत्रो, रेत से भरी बल्लियो की व्यवस्था भी अनिवार्य रूप से हो। जिससे घटना-दुर्घटना के समय प्रभावी कार्यवाही त्वरित रूप से हो सके। साथ ही कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियो को आदेशित किया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी दशा में पटाखे शहर के अंदर दुकानो पर न बिकने पाये। अगर कोई बिना अनुमति के पटाखो का विक्रय करता है तो उसके विरूद्ध तुरंत पुलिस कार्यवाही करवाई जाये।

Share:

Leave a Comment