(ई न्यूज़ एमपी)गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही बीजेपी में बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी प्रवक्ता आईके जडेजा को टिकट नहीं मिलने पर नाराज कार्यकर्ताओं ने अमित शाह की मौजूदगी में पार्टी अफिस के बाहर जमकर नारेबाजी की। क्षत्रिय समाज के लोगों ने भाजपा हाय हाय और वंदे मातरम के नारे लगाते हुए बीजेपी दफ़्तर कमलम को घेर लिया। पाटीदार को मनाने के लिए वढवान से बीजेपी ने पाटीदार नेता धनजी भाई को टिकट दिया है। वहीं अब क्षत्रिय समाज बीजेपी से नाराज हो गया। पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि, उनकी बातों को सुना जाएगा। वहीं शनिवार को कोडिनार से विधायक जेटा सोलंकी ने इस्तीफा दे दिया। नवसारी के आदिवासी नेता भी टिकट न मिलने से नाराज हैं और निर्दलीय ही उम्मीदवार उतारने की बात कह रहे हैं। इन नेताओं ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी को तत्काल प्रभाव से इस्तीफे सौंप दिए हैं। नाराज नेताओं को मनाने के लिए अमित शाह को खुद मोर्चा संभालना पड़ा और वह शुक्रवार देर रात तक डैमेज कंट्रोल में जुटे रहे।