उज्जैन : आय से अधिक संपत्ति के मामले में हिरासत में लिये गए पूर्व जेल अधीक्षक पी डी सोंमकुवर को आज उज्जैन जेल भेज दिया गया है। इससे पहले सोंमकुवर सेंट्रल जेल इंदौर में बंद थे। सूत्रों का कहना है कि वहां पर सोंमकुवर पर हमले का डर था। इसीलिए उन्हें उज्जैन भैरवगड जेल लाया गया है। यहां पर भी उसे सुरक्षा में रखा गया है।