उज्जैन : आज बृहस्पति भवन में कलेक्टर कवीन्द्र कियावत ने जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रों में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। . बैठक में कलेक्टर श्री कियावत ने सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों को बीपीएल सूची में दर्ज अपात्रों के नाम हटाने के निर्देश दिये। . उन्होंने आदेश देते हुए कहा कि निर्धारित 14 बिन्दुओं के मापदण्ड के आधार पर सत्यापन कर अपात्रों के नाम काटें। इसके साथ ही जिन अपात्रों के नाम बीपीएल सूची से काटे जायें, उनसे वर्तमान तक का सम्पत्ति कर भी वसूला जाये। समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री कियावत ने आगामी 15 दिनों में सभी नगरीय निकायों में सम्पत्तियों का सर्वे पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वार्डवार सम्पत्ति का रजिस्टर तैयार करें। 15 दिनों के बाद विशेष टीम के द्वारा क्रॉस चेक कराया जायेगा। यदि उस दौरान अपात्रों के बीपीएल सूची से नाम नहीं कटे और वार्डवार सम्पत्ति रजिस्टर तैयार नहीं हुआ या सम्पत्ति रजिस्टर में जानकारी पूर्ण दर्ज नहीं की गई तो सम्बन्धितों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।