enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जनसुनवाई में आये 63 आवेदन

जनसुनवाई में आये 63 आवेदन

(ईन्यूज़ एमपी)बड़वानी . अपर कलेक्टर श्री जयेन्द्र कुमार विजयवत ने मंगलवार को कलेक्टरेट में आयोजित जनसुनवाई के दौरान 63 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा मौके पर ही हो सकने वाली समस्याओं का निराकरण कराया। जबकि मांगो से संबंधित आवेदनों को संबंधित विभागों को भेजकर परीक्षण कराने एवं उपयुक्त पाये जाने पर निवारण करवाने के भी निर्देश दिये है। इस दौरान विभिन्न विभागो के जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
बेटे ने बिना जानकारी के पावती पर ऋण की राशि निकालकर रख लिया है अपने पास
जनसुनवाई में ग्राम तक्यापुर के रहवासी बाला मांग्या ने आवेदन में बताया कि उनके 5 पुत्र है। उसमें से एक पुत्र ने उनकी जानकारी के बिना कृषि भूमि की पावती पर ऋण निकालकर उसकी राशि अपने पास रख लिया है। अभी भी उसके पास जमीन की पावती है, जिसे वह हम लोगो को नही दे रहा है। जबकि बैंक उनसे ऋण की राशि की मांग कर रही है। अतः उनकी जमीन की पावती उन्हें दिलवाई जाये, साथ ही जो ऋण उन्होने नही लिया उसकी भरपाई उनसे न करते हुये, उनके दोषी पुत्र से करवाई जाये। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री जयंतकुमार विजयवत ने आवेदन को लीड बैंक मैनेजर तथा राजपुर एसडीएम के पास भेजकर उचित कार्रवाई करवाने के निर्देश दिये।
परित्यक्ता हूं, इसलिये दिलवाया जाये प्राथमिकता से कुटीर का लाभ
जनसुनवाई में ग्राम अवल्दा की रहवासी एक महिला ने उपस्थित होकर बताया कि उनके पति ने शादी के एक दशक पश्चात् उन्हें छोड़ दिया है। वे अपने पिता के पास रहकर मजदूरी कर अपना गुजर-बसर करती है। उनकी कोई संतान भी नही है। अतः उन्हें प्राथमिकता से कुटीर दिलवाई जाये। जिससे वे अपना परवरिश अच्छी तरह से कर सके। इस पर जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर श्री जयंत कुमार विजयवत ने आवेदन को जनपद पंचायत बड़वानी सीईओ के पास भेजकर शासन के नियमानुसार महिला को लाभ दिलवाने के निर्देश दिये।

Share:

Leave a Comment