enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 10 हजार रिश्वत लेते एएसआइ धराया, मामले को रफा-दफा करने मांगी थी रिश्वत ...

10 हजार रिश्वत लेते एएसआइ धराया, मामले को रफा-दफा करने मांगी थी रिश्वत ...

समस्तीपुर(ईन्यूज़ एमपी)- पटना से आयी टीम ने शाहपुरपटोरी थाना के एएसआई मनोज कुमार को एक मामले को रफा-दफा करने के नाम पर दस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया है। टीम के सदस्यों ने गोपाल सिनेमा हॉल के समीप उक्त पुलिस अधिकारी के डेरे पर धावा बोलकर कार्रवाई को अंजाम दिया और अपने साथ पटना ले गए।

मिली जानकारी के अनुसार पटोरी के ही अवकाश प्राप्त दारोगा रामनरेश राय पर विद्युत विभाग के द्वारा एक मामला दर्ज कराया गया था। इस केस के अनुसंधान का जिम्मा एएसआई मनोज कुमार को सौंपा गया था। मामले को रफा दफा करने के नाम पर एएसआई ने उनसे पैसे की मांग की थी।

इससे संबंधित शिकायत निगरानी विभाग को की गई थी। मंगलवार को पूर्व नियोजित योजना के तहत निगरानी विभाग की टीम ने उक्त दारोगा को दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

Share:

Leave a Comment