कटनी(ईन्यूज़ एमपी)- आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कटनी आगमन के अवसर पर विधायक की मांग पर कटनी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों की स्वीकृति प्रदान की। इनमें से प्रमुख रुप से कटनी गर्ल्स कॉलेज के लिए भवन निर्माण , 50 करोड़ की लागत से इंटर स्टेट बस टर्मिनल , 20 करोड़ की लागत से 200 सीट का कटनी में नर्सिंग कॉलेज, 81 करोड़ की लागत से बहुप्रतिक्षित रिंग रोड और माधवनगर पट्टे की समस्या के साथ साथ माधवनगर को तीर्थ स्थल घोषित करना , दाल मिल पर मड़ी टेक्स पर छूट, शासकीय अस्पताल में डेढ़ सौ बिस्तर के अस्पताल के लिए 16 करोड रुपए की स्वीकृति, पॉलिटेक्निक कॉलेज में इवनिंग क्लासेज , पुराने तहसीली परिसर में बहुमंजिला पार्किंग, 2.50 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ऑडिटोरियम इत्यादि की स्वीकृति दी । ज्ञातव्य हो कि अंतर्राज्यीय बस स्टैंड एवं कन्या महाविद्यालय के लिए जमीन पूर्व में ही आरक्षित की जा चुकी है । मुख्यमंत्री के इस सौगात के बाद जिले बासियों में हर्ष का माहौल है।