भिण्ड: कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने कहा है कि राज्य शासन के साधिकार अभियान के अन्तर्गत सर्वे दल ग्रामीणों की मूलभूत सुविधाओं को चिन्हांकित करते हुए वास्तविक व्यक्तियों को मदद दिलाने की दिशा में पहल करें। वे आज भिण्ड जिले के रौन विकास खण्ड के ग्राम मेहदा, रायतपुरा में आयोजित चौपाल के दौरान अधिकारी/कर्मचारियों को दिशा निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर एसडीएम लहार श्री एलके पाण्डेय, तहसीलदार श्री जेएल तिवारी, अधिकारी/कर्मचारी एवं साधिकार अभियान में लगाए गए प्रशिक्षण से संबंधित कर्मचारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने कहा कि राज्य शासन की पहल पर भिण्ड जिले में साधिकार अभियान की शुरूआत आज से की गई हैं। जिसके अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर अधिकारी/कर्मचारी गांव-गांव जाकर योजनाओं का लाभ दिलाने का सर्वे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सर्वे के अंतर्गत शासन की सुविधाओं का गलत तरीके से किसी भी व्यक्ति को लाभ नहीं दिया जावे। साथ ही वास्तविक हितग्राही लाभ लेने से नहीं छूटना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकना नहीं चाहिए। इस दिशा में समुचित कार्यवाही की जावे। साथ ही प्रतिदिन की कार्यवाही की जानकारी की फीडिंग कराई जावे। जिसमें 20 विभागों की गतिविधियों को सर्वे के दौरान समाहित किया जावे। उन्होंने कहा कि ग्रामवासी अपने स्कूल जाने योग्य बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भिजवाना सुनिश्चित करें। जिससे वे तरक्की करते हुए उच्च से उच्च पदों पर आसीन होकर अपने गांव, तहसील एवं जिला का नाम रोशन कर सके। उन्होंने कहा कि मध्यान्ह भोजन के अन्तर्गत विद्यालय के बच्चों को खाद्यान्न समय पर देने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। जिससे उन्हें पीटीए के माध्यम से मध्यान्ह भोजन नियमित रूप से प्राप्त होता रहे। कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने कहा कि ग्राम मेहदा,महावीर गंज, हिलगंवा, रायतपुरा के विद्यालयों का निरीक्षण कर निर्माण कार्यो की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जाने पर एसडीएम श्री पाण्डेय को जांच के निर्देश दिए। उन्होंने मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अन्तर्गत पीटीए के माध्यम से विद्यालयों को दिए जाने वाले खाद्यान्न की जानकारी ली। साथ ही तहसीलदार श्री जेएल तिवारी को जांच करने के निर्देश दिए। इसीप्रकार भिण्ड विकासखण्ड के किशोर सिंह का पुरा और खेरा के विद्यालयों का निरीक्षण कर शिक्षकों की उपस्थिति और विद्यालय में आने वाले छात्रों की संख्या की हकीकत जानी। साथ ही छात्र-छात्राओं से पढाई का स्तर जानने के लिए ब्लेकबोर्ड पर हिन्दी और अंग्रेजी के शब्द लिखवाकर उनसे पढाए। इस दौरान शिक्षकों को निर्देश दिए कि छात्रों की पढाई के लिए और अधिक ध्यान दिया जावे। उन्होंने प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति कम पाई जाने पर ग्रामीणों से चर्चा कर स्कूल में दर्ज बच्चों को विद्यालय भेजने की समझाईस दी। हिलगवां के प्रा./मा.वि. के दो शिक्षक निलंबित कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने रौन विकास खण्ड के ग्राम हिलगवां के प्रा./मा.वि. का निरीक्षण किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय में दर्ज 39 छात्रों में से 5 छात्र एवं मिडिल में दर्ज 37 छात्रों में से 4 छात्र मौके पाए गए। उन्होंने शिक्षा का स्तर नगण्य एवं अनुपस्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक श्री हरेन्द्र सिंह सिकरवार एवं माध्यमिक विद्यालय के श्री अजीत सिंह राजावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। आंगनवाडियों का निरीक्षण कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने भिण्ड विकास खण्ड के किशोर सिंह का पुरा, खेरा एवं रौन विकास खण्ड के ग्राम मेहदा, महावीरगंज, रायतपुरा और हिलगवां के आंगनवाडी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका मौके पर मिली। साथ ही बच्चें आंगनबाडी में पोषण आहार प्राप्त कर रहे थे।