रायसेन : राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह 09 अक्टूबर को ग्राम सियरमऊ तथा जमुनिया टीके में आयोजित लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे। इन लोक कल्याण शिविरों में ग्रामवासियों की समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। राजस्व मंत्री श्री रामपाल सिंह 09 अक्टूबर को प्रातः 09.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सिलवानी तहसील के ग्राम सियरमऊ पहुचेंगे। श्री सिंह यहां आयोजित लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 03.30 बजे बेगमगंज तहसील के ग्राम जमुनिया टीके में आयोजित लोक कल्याण शिविर में शामिल होंगे। श्री सिंह शाम 05.30 बजे ग्राम जमुनिया से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।