भोपाल : छात्रवृत्ति आवेदन जमा करने हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल प्रारंभ होने वाला है। जिले में समस्त अशासकीय संस्थाओं के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सत्र 2015-16 हेतु विद्यार्थी समय पर आवेदन प्रस्तुत करे। छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2015 होगी। निर्देशों में स्पष्ट कहा गया है कि विद्यार्थी समय पर आवेदन प्रस्तुत करें इसकी जवाबदारी संस्था प्रमुख की होगी। इसी हेतु संस्था में ही निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन पत्र दर्ज कराने हेतु व्यवस्था करें ताकि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थियों को परेशानी का सामना नहीं करना पडे। इस कार्य हेतु संस्था के कर्मचारियों को भी पाबंद करे, आवेदन के साथ लगने वाले दस्तावेजों की सूची भी सूचना पटल पर चस्पा करें ताकि विद्यार्थी एक बार में ही सभी दस्तावेजों को संलग्न करें।