अशोकनगर : शासन के निर्देशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित मिशन इन्द्रधनुष के तहत प्रथम चरण की शुरूआत जिले में गत 07 अक्टूबर से की गई है। मिशन इन्द्रधनुष अभियान के सफल संचालन के बारे में जानकारी लेने कलेक्टर श्री अरूण कुमार तोमर ग्राम शंकरपुर पहुंचे। उन्होंने अभियान के तहत किए जा रहे टीकाकरण के बारे में जायजा लिया। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में जाकर उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया तथा टीकाकरण से शेष रहे बच्चों एवं गर्भवती माताओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा बताया गया कि ग्राम में 15 बच्चे तथा 4 गर्भवती महिलाएं टीकाकरण से छूटे हुए हैं, जिनका टीकाकरण किया जाएगा। इस अवसर पर पेंटावेक्सीन लगाकर बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। बच्चों को पिलाई पोलियो ड्रॉप कलेक्टर श्री तोमर ने मिशन इन्द्रधनुष के तहत ग्राम शंकरपुर के आंगनवाड़ी केन्द्र में 0 से 2 वर्ष के बच्चों को पोलियों ड्राप पिलाई। उन्होंने निर्देशित किया कि शासन के निर्देशानुसार लक्षातीत सफलता हासिल की जाए। टीकाकरण से कोई भी बच्चा तथा गर्भवती माताएं छूटने न पाएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रामवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिले में संचालित मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत टीकाकरण अभियान की शुरूआत 07 अक्टूबर से की गई है। अभियान का प्रथम चरण 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। यह अभियान नवम्बर, दिसम्बर एवं जनवरी तक 07 से 17 तारीख के बीच आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत 0 से 2 वर्ष के बच्चो को 7 प्रकार की बीमारियों को रोकने हेतु टीकाकरण किया जाएगा। ग्रामीणों ने कलेक्टर को साफा बांधकर किया सम्मान ग्राम शंकरपुर के ग्रामीणों ने कलेक्टर को अपने बीच पाकर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। सरपंच सहित ग्रामीणों ने परम्परा अनुसार कलेक्टर श्री तोमर को साफा बांधकर सम्मान किया। साथ ही ग्राम की समस्याओं से अवगत कराया। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराये जाने हेतु आश्वस्त किया। इस अवसर पर डॉ. पी.बुनकर, सरपंच श्री जगतार सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती विमला सोनी, स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।