भोपाल : प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं में युवा संसद आयोजित करने संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला प्रशासन अकादमी में आरंभ हुई। शुभारंभ अवसर पर संसदीय कार्य मंत्रालय सचिव श्री अफजल अमानुल्ला, महानिदेशक प्रशासन अकादमी श्रीमती कंचन जैन तथा सचिव संसदीय कार्य श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने कार्यशाला को सम्बोधित किया। पंडित कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ की कार्यशाला में श्री अमानुल्ला ने कहा कि युवा पीढ़ी को देश की राजनीतिक व्यवस्था तथा कानून निर्माण प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए शैक्षिणक संस्थाओं में युवा संसद का आयोजन आवश्यक है। श्रीमती रश्मि अरुण शमी ने कहा कि ऐसे आयोजन से छात्र-छात्राओं को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से जोड़ने में मदद मिलती है। कार्यशाला में बताया गया कि शैक्षणिक संस्थाओं को युवा संसद के लिए आर्थिक सहायता, आवश्यक मार्गदर्शन तथा साहित्य भी उपलब्ध करवाया जाता है। कार्यशाला में लगभग 100 संस्था के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।