भोपाल(ईन्यूज़ एमपी)- सतना जिले के 25 भाजपा कार्यकताओें ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि उनका भारतीय जनता पार्टी से मोहभंग हो गया है। सरकार की नीतियों और रीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान है। ऐसे समय में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है, जिसमें लोगों को अपने हितों का सरंक्षण दिखाई दे रहा है। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में शामिल होने पर स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा समाज के हितों एवं अधिकारों के सरंक्षण पर ध्यान दिया है।