enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विद्युत संबंधी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 8 और 9 अक्टूबर को

विद्युत संबंधी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन 8 और 9 अक्टूबर को



छिन्दवाड़ा : जिले के उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिये छिन्दवाडा में 8 और परासिया में 9 अक्टूबर को विद्युत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। विद्युत उपभोक्ता इन शिविरों का लाभ ले सकते है।
कार्यपालन अभियंता म.प्र.पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम जबलपुर द्वारा छिन्दवाडा जिले के उपभोक्ताओं से लिखित शिकायत प्राप्त करने और पूर्व से पंजीकृत शिकायतों की सुनवाई के लिये 8 अक्टूबर को नगर वितरण केन्द्र छोटी बाजार छिन्दवाडा में दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक तथा परासिया संभाग के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं से लिखित शिकायत प्राप्त करने तथा पूर्व से पंजीकृत शिकायतों की सुनवाई के लिये परासिया संभागीय कार्यालय में 9 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विद्युत शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया है।

Share:

Leave a Comment