enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश पटाखा बाजार आबादी के बाहर हो

पटाखा बाजार आबादी के बाहर हो

भोपाल : पटाखा बाजार आबादी के बाहर हो, लोगों की पहुंच में हों तथा बिक्री स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। यह सुनिश्चित किया जाये कि सड़क के किनारे लोग पटाखों का व्यापार न करें। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो। इस आशय के निर्देश संभागायुक्त श्री एस.बी.सिंह ने गत दिवस सम्पन्न कलेक्टर्स तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिये। बैठक में भोपाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री योगेश चौधरी तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। श्री सिंह ने कहा कि अस्थायी पटाखा बाजार बनाये जायें।
संभाग में विस्फोटक पदार्थों के लिये दिये गये लाइसेंसों की जांच करने के निर्देश देते हुए श्री सिंह ने कहा कि कलेक्टर सुनिश्चित करें कि विस्फोटक पदार्थ रखने के लिये बनाये गये नियमों का कड़ाई से पालन हो। जांच के समय यह भी देखा जाये कि विस्फोटक भंडारण क्षेत्र के आसपास घनी आबादी तो नहीं है। जांच के दौरान यदि आबादी पाई जाती है तो भंडारण स्थल को दूसरी जगह बनाया जाये। उन्होंने कहा कि विस्फोटक पदार्थ संधारण के लिये बनाये गये नियम कायदों के अनुरूप ही भंडारण हो।
श्री सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में त्यौहारों के समय पूर्व विस्फोटक पदार्थों के प्रति सजगता और चौकन्ना रहने की आवश्यकता है। पटाखों, विस्फोटक पदार्थो के मामले में राज्य शासन के निर्देश के अनुरूप कार्रवाई की जाये।

Share:

Leave a Comment