शहडोल : कलेक्टर श्री मुकेश शुक्ला के निर्देश पर शहडोल जिले में अवैध खनिज के उत्खनन एवं परिवहन कर्ताओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु सघन अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत खनिज विभाग, राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी खनिज और रेत का अवैध उत्खनन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही कर रहे हैं। इसी के तहत गत दिवस ग्रामीण क्षेत्रों के आकस्मिक भ्रमण के दौरान खनिज विभाग के अमले द्वारा 13 वाहन जप्त किये गये तथा वाहन मालिकों के विरूद्ध खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। खनिज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजबहादुर सिंह निवासी महखोर जिला-सीधी के ट्रक क्रमांक एमपी-17 एचएच 3239 को कोयला परिवहन करते हुये, गुड्डू विश्वकर्मा निवासी रामपुर नैकिन जिला सीधी ट्रक क्रमांक एमपी 17 एचएच 3593 कोयला परिवहन करते हुये, राकेश तिवारी टिहकी जिला-शहडोल वगैर नम्बर का पावर ट्रेक रेत परिवहन करते हुये, पवन तिवारी निवासी भठिया जिला-शहडोल ट्रेक्टर एमपी 18 एए 3975 मुरूम परिवहन करते हुये, दलवीर सिंह निवासी धनगवां जिला-शहडोल ट्रेक्टर एमपी 18 एए 9874 को रेत परिवहन करते हुये, दिलीप नट निवासी देवगढ़ जिला-शहडोल ट्रेक्टर एमपी 18 एए 9621 रेत परिवहन करते हुये, घनश्याम साहू निवासी कोटमा जिला-शहडोल ट्रेक्टर एमपी 18 एए 8083 को रेत परिवहन करते हुये, ललन साहू निवासी सेमरा जिला-शहडोल ट्रेक्टर एमपी 65 जीए 0451 रेत परिवहन करते हुये, राजकुमार साहू निवासी घरौला मोहल्ला जिला-शहडोल ट्रेक्टर एमपी 18 एए 6962 को रेत परिवहन करते हुये, संतोष पाण्डेय निवासी बोकरा जिला-शहडोल ट्रेक्टर एमपी 18 एए 9323 को रेत परिवहन करते हुये, संतोष जैसवाल निवासी छतवई जिला-शहडोल ट्रैक्टर एमपी 18 एए 6953 गिट्टी परिवहन करते हुये, नीलू बैगा निवासी नदना जिला-शहडोल ट्रैक्टर आयसर वगैर नम्बर के रेत परिवहन करते हुये एवं सुमित पाण्डेय निवासी ग्राम सेमरा जिला-शहडोल मेटाडोर एमपी 18 जीए 2159 को रेत परिवहन करते हुये पाये जाने पर वाहन जप्त कर खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।