enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश समाधान ऑनलाईन में मुख्य सचिव ने की आवेदन पत्रों में सुनवाई

समाधान ऑनलाईन में मुख्य सचिव ने की आवेदन पत्रों में सुनवाई

पन्ना : टेली कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान ऑनलाईन कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री एन्टोनी डिसा ने विभिन्न जिलों के आवेदकों के आवेदन पत्रों पर सुनवाई की। उन्होंने अनूपपुर जिले के आवेदक सुखलाल की भूमि का मुआवजा निर्धारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने होशंगाबाद जिले के आवेदक के प्राकृतिक आपदा में राहत के प्रकरण में 45 दिनों का विलम्ब करने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित लिपिक को निलंबित करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में उज्जैन जिले के आवेदक द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित करने का आवेदन दिया गया। मुख्य सचिव ने योजना के प्रावधानों में उचित संशोधन करते हुए आवेदक को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में झाबुआ जिले के रमेशचन्द्र सहित 31 व्यक्तियों ने उनकी भूमि पर वन विभाग द्वारा खेती न करने देने की शिकायत की। मुख्य सचिव ने कहा कि निजी भूमि स्वामियों को उनका पूरा अधिकार दें। साथ ही वन विभाग खेती में किसी तरह की बाधा न उत्पन्न करें। कार्यक्रम में सिहोर, भोपाल, बिदिशा, डिडौंरी, अनूपपुर, खण्डवा तथा साजापुर जिले के आवेदकों के आवेदन पत्रों का सुनवाई करके निराकरण किया गया। मुख्य सचिव ने खंडवा जिले में पशु शेड निर्माण में गलत जानकारी देने तथा शासकीय राशि का गबन करने वाले पंचायत सचिव एवं उपयंत्री के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट के एनआईसी केन्द्र से कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान, एडीएम अनिल खरे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला, एसडीओपी आर.एस. बघेल तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment