भोपाल. प्रसिद्ध इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग मप्र में अपनी व्यापारिक गतिविधियां बढ़ाएगी। यह जानकारी सैमसंग के उपाध्यक्ष सियन हूयन ने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ चर्चा के दौरान दी। हूयन ने कहा कि भारत सहित मध्यप्रदेश उसके महत्वपूर्ण बाजारों में से एक है और कंपनी यहां अपने कारोबार को बढ़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भारत में सैमसंग के लिए मार्केटिंग संस्थाएं अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस बीच अपनी यात्रा के दौरान चौहान ने आज दक्षिण कोरिया में सिओल के पास सुवान स्थित सैमसंग डिजिटल सिटी और सैमसंग इनोवेशन म्यूजियम का भी भ्रमण किया। मुख्यमंत्री मंगलवार को सियोल में मध्यप्रदेश में निवेश संभावनाओं पर उद्योग समूहों के साथ रोड शो करेंगे। मुख्यमंत्री ने सैमसंग की विस्तार योजनाओं का अवलोकन कर संस्थान की कार्य-प्रणाली एवं योजनाओं की गहन जानकारी प्राप्त की। चौहान ने सैमसंग के प्रबंधकों को मध्यप्रदेश में सैमसंग का शोध एवं विकास केन्द्र स्थापित करने का सुझाव भी दिया। चौहान ने कहा कि यह केन्द्र सैमसंग की भारत में भविष्य की योजनाओं के विस्तार का आधार बनेगा। इस दौरान हूयन ने मुख्यमंत्री को भारत में सैमसंग के व्यापार की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही मध्यप्रदेश शासन के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर कार्य करने की रुचि दिखाई। इस दौरान सीएम के साथ एक प्रतिनिधि मंडल भी मौजूद था। चौहान 7 अक्टूबर को स्वदेश वापस आएंगे।