आगर-मालवा : राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला आगर में 11 अक्टूबर को बाल हृदय रोग से ग्रसित 18 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क स्क्रीनींग कैम्प रखा जायेगा। कलेक्टर श्री विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि इस कैम्प में सीएचएल अपोलो के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. मनीश पोरवाल, डॉ. नितिन मोदी एवं डॉ. रविरंजन त्रिपाठी के द्वारा बच्चों का स्क्रीनींग कर उन्है सीएचएल अपोलो इन्दौर ऑपरेशन के लिये भेजा जायेगा। साथ ही शिविर में आये बच्चों का इकोकार्डीग्राम भी निःशुल्क किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। जिला टीकाकरण एवं जिला आरबीएसके. नोडल अधिकारी डॉ. राजेश गुप्ता ने पूरे जिले के विकासखण्डों में कार्यरत राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यरत टीमों द्वारा गांव-गांव जाकर स्कूल एवं आंगनवाड़ी में जाकर बच्चों का परीक्षण कर 52 बच्चे जोकि बाल हृदय रोग से पीड़ित थे, को सूचीबद्ध किया गया है जो इस कैम्प में उपस्थित होंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार ने अपील की है कि इनके अलावा भी कोई हृदय रोग से ग्रसित बच्चा जिले में हो तो इस शिविर का लाभ अवश्य लेवे। उल्लेखनीय है कि 17 जुलाई 2015 को भी राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत जिला आरबीएसके. नोडल अधिकारी द्वारा 3 कटे-फटे तालुका वाले बच्चों के निःशुल्क ऑपरेशन कराए जा चुके है।