enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम हैल्पलाईन में काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

सीएम हैल्पलाईन में काम नहीं करने वाले अधिकारियों पर होगी कार्यवाही

भिण्ड : कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय की अध्यक्षता में समय-सीमा के प्रकरणों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में यहां आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अंतर्गत सीएम हैल्पलाईन की लंबित शिकायतों की विभागवार समीक्षा की गई। साथ ही समस्याओं का निदान समय पर करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री आरपी भारती, संयुक्त कलेक्टर श्री सुनील शर्मा एवं श्री अनुज रोहतगी, एसडीएम भिण्ड श्री बीबी अग्निहोत्री, अटेर श्री उमेश शुक्ला, मेहगांव श्रीमती उमा करारे, गोहद श्री डीके शर्मा, लहार श्री एलके पाण्डेय, एलडीएम श्री एमके अग्रवाल, सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा, जिला पेंशन अधिकारी श्री बायएस भदौरिया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी, डीपीसी श्री डीपी शर्मा, जिले के तहसीलदार, सीईओ जनपद, नगरीय निकायों के सीएमओ एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने कहा कि जिन-जिन विभागों के अन्तर्गत सीएम हैल्पलाईन से संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं किया जावेगा। उनके विरूद्व कार्यवाही होगी। साथ ही संभागायुक्त एवं राज्य शासन को लिखा जावेगा। उन्होंने कहा कि नागरिक आपूर्ति, शिक्षा, पीएचई, नगरीय निकाय, ग्रामीण विकास, सामाजिक न्याय, सहकारिता, कृषि आदि विभागों से संबंधित अधिकांश शिकायते लंबित है। ऐसे कार्यालय प्रमुखों की सूची एक सप्ताह में प्रकाशित कराई जावेगी। उन्होने कहा कि अच्छा काम करने वाले विभागीय अधिकारियों को पुरूष्कृत करने की व्यवस्था आगामी 26 जनवरी को की जावेगी। इसलिए अभियान के तौर पर सीएम हैल्पलाईन की जिन-जिन विभागों में समस्या लंबित है। उसका शीघ्र निदान कराने की पहल सुनिश्चित की जावे।
उन्होंने कहा कि पीजीटीएल, जनसुनवाई एवं समय सीमा के प्रकरणों के अलावा मा.मंत्रीगणों, सांसद, विधायको से प्राप्त आवेदनों के निदान को भी सर्वोच्च बरीयता प्रदान की जावे।
प्रधानमंत्री जीवन एवं जीवन ज्योति बीमा योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश
कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय ने बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना एवं जीवन ज्योति योजना के अन्तर्गत मैदानी स्तर तक अधिकारी/कर्मचारियों के खाते खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावे। इन योजनाओं में 20 अक्टूबर तक खाते बिना मेडीकल के कराए जा सकते है। इस अवधि के उपरांत 30 नवम्बर 2015 तक मेडीकल के आधार पर खाता खोलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जावेगी। इसलिए खाते खोलने की व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जावे।
साधिकार अभियान को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने हेतु चर्चा
कलेक्टर श्री माधुकर आग्नेय द्वारा राज्य सरकार के साधिकार अभियान को भिण्ड जिले में कारगर रूप प्रदान करने की दिशा में पहल शुरू कर दी गई हैं। जिसके अन्तर्गत जिला जनपद स्तर तक के अधिकारियों को ड्यूटी आवंटित की गई है। साथ ही जिले की 440 पंचायतों में मैदानी योजनाओं की जानकारी के लिए सर्वे टीमों को निर्धारित प्रपत्र में जानकारी संकलित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। इसीप्रकार की कार्यवाही जिले की 11 नगरीय निकायों के क्षेत्रों में प्रारंभ की जावेगी। उन्होंने कहा कि हर अधिकारी को करीबन 10 ग्राम पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है।
कायाकल्प अभियान की दी जानकारी
कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय की अध्यक्षता में आयोजित टीएल बैठक में सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा द्वारा भिण्ड जिले में संचालित किए गए कायाकल्प अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत भिण्ड जिला तीसरे नम्बर पर आया है। जिसके तहत भिण्ड जिले को पुरूष्कृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मिशन इन्द्र धनुष के अन्तर्गत 7 से 17 अक्टूबर तक 7 जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु संपूर्ण टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सहयोग की सभी से अपेक्षा है।
राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 12 से 16 अक्टूबर तक
कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता 12 से 16 अक्टूबर 2015 तक आयोजित करने के संबंध में की गई कार्यवाहियों की आज समीक्षा की। जिसके अन्तर्गत इस प्रतियोगिता में 240 छात्र एवं 240 छात्राऐं हिस्सा लेंगी। कलेक्टर ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए विभिन्न प्रकार की टीमों के गठन के बारे में चर्चा की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसएन तिवारी ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन शा.उत्कृष्ट उमावि भिण्ड के प्रांगण में किया जावेगा। जिसके लिए समितियां गठित की जा चुकी है। साथ ही छात्रों को ठहराने आदि के इंतजाम सुनिश्चित कर लिए गए है।

Share:

Leave a Comment