enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला स्तरीय मीडिया एडवोकेशी कार्यशाला आयोजित

जिला स्तरीय मीडिया एडवोकेशी कार्यशाला आयोजित

भिण्ड: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा की अध्यक्षता में सीएमएचओ चैम्बर में आज मिशन इन्द्र धनुष के अन्तर्गत राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की जिला इकाई के तत्वाधान में जिला स्तरीय मीडिया एडवोकेशी कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर सहायक संचालक जनसंपर्क श्री जेपी राठौर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एसके व्यास, डीएचओ डॉ जेपी करोसिया, मीडिया प्रभारी श्री मनोज आर्य एवं प्रिन्ट/इलेक्ट्रोनिक मीडिया से संबंधित पत्रकार उपस्थित थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश शर्मा ने मीडिया कार्यशाला में बताया कि मिशन इन्द्र धनुष के अन्तर्गत 7 बीमारियों से निजात दिलाने की दिशा में दो वर्ष तक के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण 7 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक अभियान के रूप में कराया जावेगा। इस दौरान शत प्रतिशत बच्चों को प्रथम चरण के अन्तर्गत टीके लगाए जावेंगे। इस अभियान के द्वितीय चरण में 7 नवम्बर से 17 नवम्बर तक एवं तृतीय चरण के अन्तर्गत 17 दिसम्बर 2015 तक शत प्रतिशत बच्चों के टीकाकरण की लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित की जावेगी। उन्होंने कहा कि डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम की दिशा में टुडीला, एडोरी एवं डोडरी में दवाईयों का छिडकाव किया जा रहा है। साथ ही सर्वे टीम मरीजों को चिन्हित कर निःशुल्क दवाईयां प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मलेरिया का प्रकोप टेम्प्रेचर के अनुसार होता है। अब धीरे-धीरे टेम्प्रेचर डाउन हो रहा है। ठण्ड आने पर मच्छर नष्ट हो जावेगें। इसीप्रकार चुकुनगुनिया की बीमारी के निदान के लिए शासकीय चिकित्सालय में दवाईयां उपलब्ध है।
सीएमएचओ डॉ राकेश शर्मा ने नागरिकों से अपील की है कि डेंगू, मलेरिया की बीमारी से निजात पाने के लिए गड्डे में भरे पानी का निदान करें। साथ ही अपने हैण्डपंप और कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का उपयोग करें। साथ ही मच्छरदानी लगाकर सोने की व्यवस्था की जावे। मच्छरों के निदान के लिए नीम के पत्तों का धुआ भी किया जा सकता है। साथ ही घर में रखे टीन के डिब्बे एवं कूलर में भरे पानी में मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने के लिए पानी फैकने के बाद अच्छी तरह साफ कर उनका उपयोग करें। हैण्डपंप के गड्डे एवं नाली में भी साफ-सफाई रखने की व्यवस्था से मलेरिया और डेंगू से निजात पाई जा सकती है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एसके व्यास ने बताया कि भिण्ड जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से मलेरिया उन्मूलन की दिशा में दवाई का छिड़काव कराया जा रहा है। साथ ही नगरीय निकाय के सहयोग से होकिंग मशीन के द्वारा धुंआ करने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में 2 अक्टूबर को जिला स्तरीय महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया था। जिसके अन्तर्गत जिले में 26 हजार 861 महिलाओं की खोज की जाकर 1100 महिलाओं में विभिन्न प्रकार की बीमारी पाई गई। जिनके निदान के प्रयास किए जा रहे है। सभी शासकीय अस्पतालों एवं आरओ केन्द्र पर दवाई उपलब्ध है। जहां पर भी मलेरिया की शिकायत आदि बीमारियों से निजात पाने के लिए संपर्क किया जा सकता है। कार्यशाला में डेंगू, चिकिनगुनिया, मलेरिया आदि बीमारियों की रोकथाम के संबंध में पत्रकारों ने भी उपयोगी सुझाव दिए।

Share:

Leave a Comment