भिण्ड : सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने सर्किट हाउस भिण्ड पर कार्यक्रम के पूर्व कलेक्टर श्री मधुकर आग्नेय, पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन से जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में चर्चा की। साथ ही विकास और निर्माण की जानकारी प्राप्त कर प्रगति पर चल रहे कार्यो को समय पर पूरा कराने के दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अवगत कराया। साथ ही जिले में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री ने की जनसामान्य से भेंट नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री श्री लालसिंह आर्य ने सर्किट हाउस भिण्ड पर जनसामान्य से भेंटकर उनकी समस्याऐं जानी। साथ ही कठिनाईयों से रूबरू होकर विभागीय अधिकारियों को उनके निदान के निर्देश दिए। इस दौरान शहरी एवं ग्रामीणजनों की भी समस्याऐं सुनीं। साथ ही संबंधित अधिकारियों को उनके निदान के निर्देश दिए। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री संजीव कांकर, नपा के उपाध्यक्ष श्री रामनरेश शर्मा एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे।