enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश गोविंदगढ में सम्पन्न हुई स्वच्छ भारत मिशन की प्रथम वर्षगांठ

गोविंदगढ में सम्पन्न हुई स्वच्छ भारत मिशन की प्रथम वर्षगांठ

रीवा : गोविंदगढ स्थित गोपाल बाग में आज स्वच्छ भारत मिशन की प्रथम वर्षगांठ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि इस तरह के अभियान की सफलता के लिये आम जनता की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि शासकीय सेवक, जन प्रतिनिधि और आम जनता, हम सब लोग मिलजुल कर एक टीम की तरह कार्य करें और रीवा नगर सहित पूरे जिले को स्वच्छ बनाने के लिये जुट जाएं। सांसद ने कहा कि जिला स्वच्छ बनेगा तो स्वस्थ्य भी बनेगा। उन्होंने शौचालय निर्माण की चर्चा करते हुये कहा कि इस कार्य को उन्होंने प्राथमिकता से लिया है और इस हेतु पूरे रीवा जिले में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर शौचालय निर्माण कार्य में गति लाई जा रही है, जिससे जिला खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त हो जाय।
इस अवसर पर महापौर ममता गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता हमारा संस्कार और जीवन का अंग बनना चाहिये इसी में इस अभियान की सार्थकता है। उन्होंने कहा कि हम सब जिले को स्वच्छ और पॉलीथीन मुक्त बनाने के लिये संकल्प के साथ कार्य करें। कलेक्टर राहुल जैन ने रीवा में प्रारंभ डोर- टू डोर कचरा कलेक्शन - प्रोजेक्ट स्वर्ग की चर्चा की और इसके पूरे जिले के नगरीय निकायों में विस्तार की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने 26 जनवरी को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले निकायों को पुरस्कृत करने की बात भी कही। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क के अधिकारी दवे ने प्लास्टिक का सड़क निर्माण में उपयोग पर अपनी बात रखी। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंदगढ पुष्पा सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कौशलेश मिश्रा ने प्रोजेक्ट स्वर्ग का प्रजेन्टेशन दिया।
कार्यक्रम के दौरान जिले के नगरीय निकायों के अध्यक्ष, पार्षदगण, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, परियोजना अधिकारी डूडा दीपक पाण्डेय सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय रहवासी उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment