सतना : जिले के पवित्र नगर मैहर में शारदेय नवरात्रि मेला 13 अक्टूबर से 22 अक्टूबर दशहरा तक आयोजित होगा। नगर पालिका परिषद में एस.डी.एम. मैहर सुरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में रविवार को सम्पन्न हुई शांति समिति की बैठक में नवरात्रि के दौरान शहर के मांस विक्रेताओ ने मैहर नगर पालिका क्षेत्र में मांस विक्रय नही किये जाने पर अपनी सहमति जताई है। बैठक में एस.डी.ओ.पी. बी.डी.पाण्डेय, टी.आई. मनीष त्रिपाठी सहित गणमान्य नागरिक एवं मांस दुकानो के विक्रेता भी उपस्थित रहे। एस.डी.एम. मैहर श्री अग्रवाल ने बताया कि बैठक में नवरात्रि पर्व की तैयारियो एवं नौदिवसीय शारदेय मेले मे की जाने वाली ब्यवस्थाओ एवं श्रद्धालुओ की सुविधाओ के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। शांति समिति की बैठक में सर्वसम्मति से मांस विक्रेताओ ने नवरात्रि के दौरान अपनी दुकाने बंद रखने की सहमति जताई है।