सिवनी : जिले के प्रभारी मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आशादीप स्कूल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सांसद श्री बोधसिंह भगत, बरघाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कमल मर्सकोले, कलेक्टर श्री भरत यादव, जिला पंचायत सी.ई.ओ श्री जे. समीर लकरा, आशादीप सचिव श्री बी.एल वर्मा सहित अन्य वर्ग के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। मंत्री जी ने 1 लाख रूपये व्यक्तिगत रूप से दिये तथा अतिरिक्त निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया। कलेक्टर श्री भरत यादव ने आशादीप विशेष विद्यालय के संचालन के लिये आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। 14 नवम्बर को चैरिटी शो का कार्यक्रम आयोजित है तथा जो राशि आयेगी उसे आशादीप विद्यालय के खाते में जमा कर ब्याज राशि से विद्यालय का संचालन किया जायेगा।