enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश छूआछूत एक सामाजिक बुराई : सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते

छूआछूत एक सामाजिक बुराई : सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते

मण्डला : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मतिथि के अवसर पर विकासखंड बिछिया के ग्राम लफरा में आदिवासी विकास विभाग द्वारा अस्पृश्यता निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अनुसूचित जाति वर्गो के लिए शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को गीत नाटक के साथ अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई। शिविर में आयोजित सहभोज में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं विभिन्न वर्ग के लोगों ने एक साथ बैठकर भोजन किया।
सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते के आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति संपतिया उइके, विधायक बिछिया श्री पंडित सिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा, पूर्व मंत्री श्री देवसिंह सैयाम, बिछिया जनपद अध्यक्ष श्री रायसिंह कुर्वेती, जिला पंचायत सदस्य अंगूरी झारिया सहित जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत सदस्य गण, विभिन्न विभाग के अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
शिविर को संबोधित करते हुए सांसद श्री कुलस्ते ने कहा कि छूआछूत एक सामाजिक बुराई है और सभ्य समाज में इसके लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए महात्मा गांधी ने छूआछूत मिटाने के लिए अथक परिश्रम किया अब सभी वर्गाे के लोगों को मिलकर इस बुराई का त्याग कर समरस समाज का निर्माण करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमति सम्पतिया उइके ने कहा कि पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिये ग्राम स्तर पर अधिकारियों के दल गठित किये जायेंगे जो घर घर जाकर पात्र हितग्राहियों के संबंध में योजनाओं का सर्वे कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहायता करेंगे। विधायक बिछिया श्री पंडित सिंह धुर्वे ने कहा कि वर्ग विभेद और आपसी भेदभाव को मिटाकर सभी वर्ग के लोगों को क्षेत्रीय विकास के लिए एकजुट होना चाहिए। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री शैलेष मिश्रा ने कहा कि ग्राम स्वराज के लिए जरूरी है कि सभी वर्ग के लोग एक साथ बैठकर अपने ग्राम की योजनाएं तैयार करें और अपने गांव का समन्वित विकास कर पूज्य बापू को सच्ची श्रृंद्धाजलि दें। कार्यक्रम को जनपद सदस्य पारूल पांडे एवं जिला पंचायत सदस्य अंगूरी झारिया ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम के प्रांरभ में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ संतोष शुक्ला ने शिविर के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया इस अवसर पर जनसंपर्क विभाग एवं क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के माध्यम से प्रतिभा कला मंदिर जबलपुर के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रस्तुति की गई वही शालेय छात्र-छात्राओं द्वारा प्रहसन के माध्यम से समाज में फैले छूआछूत को मिटाने का संदेश दिया गया।

Share:

Leave a Comment