enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ट्रक की चपेट में युवक की मौके पर ही हुई मौत

ट्रक की चपेट में युवक की मौके पर ही हुई मौत

फतेहपुर(ईन्यूज़ एमपी)- जिला फतेहपुर उत्तरप्रदेश की दर्दनाक घटना सामने आई है। ट्रक क्रमांक MP-19HA1596 इसी वाहन से शाम 6 बजे के बीच एक युवक की हुई दर्दनाक मौत। शव को श्रमिको और सिक्योरिटी वालों ने उठाने से मना किया उन्होंने परिजनों के आने तक का इंतजार करने के लिए कहा। प्रबन्धन मामले को दवाने व शव को तुरंत अस्पताल भिजवाने में जुटा।
मृतक लखन सिंह पिता रज्जू सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी जिला फ़हतेहपुर उत्तरप्रदेश है।

Share:

Leave a Comment