enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश विकास कार्यो को समय सीमा में पूरा कराये-मंत्री सरताज सिंह

विकास कार्यो को समय सीमा में पूरा कराये-मंत्री सरताज सिंह

प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री श्री सरताज सिंह की अध्यक्षता में गत दिवस सागर संभाग में विकास कार्यो के प्रगति जानकारी प्राप्त करने के उद्देश्य से संभाग के सभी जिलों के लोक निर्माण विभाग अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।
गत दिवस कमिश्नर सभाकक्ष में आयोजित बैठक में लोक निर्माण मंत्री श्री सरताजसिंह ने उपस्थित संभाग के सभी अधिकारियों को स्वीकृत विकास कार्यो को समय सीमा में पूरा करने की हिदायत दी। तथा जो निर्माण ऐजेंसी निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा नहीं करती एवं गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं पाया जाता उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जायगी। आपने क्षेत्र के सांसद एवं विधायकों से लोक निर्माण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा जो कार्य अधूरे है उन्हें शीघ्र पूरा कराने के लिये आश्वस्त किया। बैठक में सागर जिले के सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए मंत्रीजी का ध्यान आकर्षित किया तथा जो कार्य पूर्ण हो गये है उनके प्रति मंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, श्रीमती पारूल साहू, श्री महेश राय, श्री हर्ष यादव, हरवंश सिंह राठौर, पी.डब्ल्यू.डी.विभाग के मुख्य अभियन्ता श्री एम.सिंह, अधीक्षण श्री गुजरे, श्री आर.एस.भारतीय सहित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री विशेष रूप से उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment