enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश महात्मा गांधी अभिसरण से जिले मे 61 ग्राम पंचायतो को निर्मल बनाने का होगा कार्य

महात्मा गांधी अभिसरण से जिले मे 61 ग्राम पंचायतो को निर्मल बनाने का होगा कार्य

सीहोर : मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आर.आर. भोसले ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा तथा स्वच्छ भारत मिशन के अभिसरण से जिले मे 61 ग्राम पंचायतो को निर्मल बनाने का कार्य किया जा रहा है।
डॉ. भोसले ने बताया कि, आयुक्त महात्मा गांधी नरेगा श्री रघुराज राजेन्द्रन द्वारा स्वच्छ भारत मिषन अंतर्गत शौचालय निर्माण मे जॉब कार्डधारी श्रमिको को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्वेष्य से प्रत्येक सीएफटी स्तर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप मे एक ग्राम पंचायत चयनित कर मनरेगा अभिसरण से कार्य करने के निर्देष दिये गये थे। जिले मे 61 ग्राम पंचायत अभिसरण से जोडा गया है। जिनमे 11689 शौचालय का निर्माण किया जावेगा, जिससे 2 लाख 10 हजार मानव दिवस सृजित होगे और जॉब कार्डधारियो को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध होगा। प्रत्येक शौचालय निर्माण मे मनरेगा द्वारा 159 रू. प्रति मानव दिवस के मान से 18 मानव दिवस का भुगतान किया जावेगा।

Share:

Leave a Comment