enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश जिला चिकित्सालय में महिला स्वास्थ्य रक्षा शिविर प्रारंभ

जिला चिकित्सालय में महिला स्वास्थ्य रक्षा शिविर प्रारंभ

पन्ना : जिला चिकित्सालय परिसर में 6 दिवसीय महिला स्वास्थ्य रक्षा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रविराज सिंह यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शिविर में दूरदराज से महिलाएं आयी हैं। इन्हें विशेष उपचार सुविधा उपलब्ध कराए। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी की मंशा के अनुसार प्रत्येक गांव में शिविर आयोजित किए गए हैं। महिलाए अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें। किसी बीमारी का शिकार होने पर तत्काल आशा कार्यकर्ता अथवा चिकित्सक से परामर्श लेकर दवाएं लें।
समारोह में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मोहनलाल कुशवाहा ने कहा कि हर व्यक्ति स्वच्छता का ध्यान रखें। हम स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे। समारोह में कलेक्टर शिवनारायण सिंह चौहान ने कहा कि अस्पताल के माध्यम से उपचार सुविधा देने के साथ सरकार महिला स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से रोगियों के द्वार जाकर उपचार सुविधा दे रही है। जिलेभर में लगाए गए शिविरों के माध्यम से हजारों महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी है। इसके साथ साथ गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का टीकाकरण भी किया गया। डाक्टर एवं उपचार दलों ने गांव गांव जाकर स्वास्थ्य सुविधा दी।
कार्यक्रम में श्री सतानंद गौतम ने कहा कि शिविर के माध्यम से उपचार सुविधा के साथ स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी लें। महिलाए नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराए। कार्यक्रम में संभागीय समन्वयक स्वास्थ्य दिनेश कुमार दुबे ने कहा कि पन्ना जिले के सभी विकासखण्डों के गांवों में 17 अगस्त से 17 सितंबर तक शिविर आयोजित किए गए। इस अवधि में 1064 शिविर लगाकर एक लाख 6 हजार 348 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इन शिविरों में 6609 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। जिला स्तर पर 3 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक शिविर लगाया जा रहा है। इसमें विकासखण्डवार महिलाओं की जांच की जाएगी।
शिविर में पार्षद श्री स्वामी प्रसाद मिश्रा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.एन. गौतम, सिविल सर्जन डॉ. राजेश श्रीवास्तव तथा बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।

Share:

Leave a Comment