भोपाल: नगर के बीचों-बीच से चलने वाली वॉल्वो बसें दिन में नहीं चलेंगी। जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय हुआ। कलेक्टर श्री निशांत वरवड़े की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में एस.पी. श्री अनिल माहेश्वरी, एडीएम श्री बी.एस.जामोद, श्री विकास मिश्रा और अन्य अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री वरवड़े ने कहा कि व्यस्त समय में आईएसबीटी से नगर के मध्य से गुजरकर भोपाल-इंदौर आने जाने वाली वॉल्वो बस नहीं चलाई जा सकती। यातायात प्रबंधन के लिहाज से इन बसों को रात्रि 9 बजे से सुबह 9 बजे तक नगर के मध्य से गुजरने वाले मार्ग से चलने की अनुमति दी जाती है। सुबह 9 के बाद से रात्रि 9 बजे तक यह बसें भी इंदौर-भोपाल जाने वाली अन्य बसों की तरह बायपास मार्ग से जायेंगी। आरटीओ और बीसीएलएल के सीईओ ने नागरिकों की सुविधा के लिए कम से कम समय में इंदौर-भोपाल आवागमन के लिए संचालित लगभग 25 बसों के संबंध में यह प्रस्ताव रखा था। इनके संचालन के संबंध में चर्चा हुई और अंतत: यह तय किया गया कि दिन में इनको नगर के मध्य से चलाया जाना ठीक नहीं।