नीमच : नीमच जिले को खुले में शौच की परम्परा से मुक्ति दिलाने के लिए सभी सरपंच,उप संरपच, जनप्रतिनिधि आगे आएं। ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए प्रेरित कर शौचालय बनवाएं और ग्रामीणों को उनका उपयोग करने हेतु प्रेरित करें। यह बात कलेक्टर श्री नंद कुमारम् ने शनिवार को जिला पंचायत नीमच में स्वच्छ भारत मिशन तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कही। कार्यशाला में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अवंतिका जाट जिले के सरपंच, उप सरपंच, उपयंत्री, पंचायत सचिव,जन अभियान परिषद् ,स्वयेसंवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, पत्रकारगण एवं मीडियाकर्मी तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यशाला में जिल समन्वय श्री सुशील दौराया ने बताया कि कलेक्टर श्री नंद कुमारम् के मार्गदर्शन में 12 ग्राम पंचायतों में शत-प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इन 12 पंचायतों के 19 गॉवों में उक्त कार्य पूर्ण कर लिया गया है। गत वर्ष 151 स्कूलों के 14 हजार से अधिक बच्चों ने एक साथ एक समय पर विश्व हाथ धुलाई दिवस पर सामुहिक रूप से हाथ धोकर रिकार्ड बनाया हैं। इसके लिए जिले को प्रशस्ति पत्र भी प्राप्त हुआ है। स्वच्छ भारत मिशन को जनान्दोलन बनाने तथा ग्रामीणों को प्रेरित करने के लिए आयोजित इस कार्यशाला में राज्य स्वच्छ भारत मिशन भोपाल के श्री नागेश्वर पाटीदार, फीडबेक फॉउण्डेशन नई दिल्ली के श्री ज्योति प्रकाश एवं श्री प्रमोद ने स्वच्छ भारत मिशन की अवधरणा, किए जाने वाले कार्य के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे देश में खुले में शौच करना एक परम्परा सी है। लोगों की सोच में बदलाव से ही खुले में शौच से मुक्ति मिल सकेगी। शौचालय का निर्माण तो घरो में करवाना ही है साथ ही उनका उपयोग भी सुनिश्चित करना है। तभी हम स्वच्छता के माप-दण्डों पर खरे उतर सकेगें। कार्यशाला में जनपद अध्यक्ष श्री जगदीश गुर्जर, श्रीमती सुगनाबाई अहीर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुनाभिडे,जनपद के सीईओ श्री अरविन्द डामोर, श्री डी.एस.सिसौदिया, श्रीमती गरिमा रावत, भी उपस्थित थीं।