enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ग्राम वन समितियां मना रही है वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह

ग्राम वन समितियां मना रही है वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह

नीमच : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह एक अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2015 तक वन विभाग द्वारा ग्राम वन समितियों के साथ मिलकर मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों के प्रति जागरूक करने के लिए स्कूलों में भाषण प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। समिति स्तर पर बैठक कर वन्य प्राणियों के विषय में चर्चा कर समझाईश दी जा रही है। उप वनमण्डल मनासा के अन्तर्गत गत वर्षो में वन्य प्राणियों के पेयजल, चारे की व्यवस्था के कार्य भी किए गए है।
वन परिक्षैत्र मनासा तथा रामपुरा में पेयजल के लिए वनों में 60 वाटर होल बनाए गए है। वन क्षैत्र में अधिकतर नाले सूख जाते है। लेकिन कुछ बडे नालों में जिनमें दिसम्बर, जनवरी तक पानी रहता है। उनमें खुदाई कर छोटी-छोटी पानी की संरचानाएं बनाई गई है। जिससे गर्मी में माह अप्रैल, मई एवं जून में जानवरों को पीने के लिए पानी उपलब्ध हो सके। इस वर्ष यह कार्य सुनियोजित ढंग से करवाया गया है। वन्य प्राणियों को जंगल के अन्दर ही पानी उपलब्ध कराने का यह एक अच्छा प्रयास किया जा रहा है।
उप वन मण्डलाधिकारी मनासा श्री बी.पी.शर्मा ने बताया कि इससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित न हो, आम तौर पर पानी एवं चारे की खोज में वन्य प्राणी बस्तियों ओर आ जाते है। जिससे मानवीय क्षति होने की संभावना बनी रहती हैं। उप वनमण्डल मनासा ने पूरे वन क्षैत्र को सुनियोजित ढंग से वाटर होल के द्वारा वन्य प्राणियों के लिए जल की आवश्यकता की पूर्ति की गई है। शाकाहारी जनावरों के लिए वन क्षैत्र में चारागाह विकसित किए गए है, तथा जगह-जगह क्षैत्रों को चरवाई से रोकर घास बीड विकसित की गई है, ताकि शाकाहारी जंगली जानवारों को घांस, चारा जंगल में ही उपलब्ध हो सके और वे ग्रामीण क्षैत्र में न आएं। मनासा वन क्षैत्र में वन्य प्राणियों का बाहुल्य है। इसमें मुख्य रूप से तेन्दुआ, हायना, सियार, सुअर, नील गाय, हिरण, खरगोश तथा अन्य छोटे-बडे जंगली जानवर है। वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर गत एक अक्टूबर को इसी उद्देश को लेकर शपथ ग्रहण समारोह उप वनमण्डल कार्यालय मनासा में सम्पन्न हुआ और वन्य प्राणी सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।

Share:

Leave a Comment