बड़वानी : जिले की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ में शिक्षा गुणवता की मानीटरिंग संकुल प्राचार्यो के द्वारा की गई। संकुल प्राचार्यो के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के 67 शिक्षक शाला में अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अनुपस्थित शिक्षको का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती के द्वारा की गई है। इन शिक्षको का काटा गया एक दिवस का वेतन सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री आरके श्रोती से प्राप्त जानकारी अनुसार प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओ के शिक्षको का एक दिवस का वेतन काटने की कार्यवाही कर संबंधित की सेवा पुस्तिका में भी प्रविष्टि की जायेगी। उन्होने बताया कि प्रधानपाठक श्री बुदिया कोचक, श्री बंशीलाल राणे, श्रीमति इंदु सागौरे का एक दिवस वेतन काटा जायेगा। उन्होने बताया कि अध्यापक श्री तुषार पटेल, श्रीमती ललिता सस्ते, सपना खोटे, श्री विनोद पटेल, श्रीमती प्रियंका भण्डारी, श्रीमती सरिता गुप्ता, श्री आलोक वाजपेयी, श्रीमती केसरी बघेल, श्रीमती साधना दीक्षित, श्रीमती दीपा पाटीदार का एक दिवस वेतन काटा जायेगा। वही उच्च श्रेणी शिक्षक श्रीमती उर्मिला पीके, वरिष्ठ अध्यापक श्रीमती दीपिका वर्मा का एक दिवस वेतन काटा जायेगा। सहायक शिक्षक श्री मांगीलाल पटेल, श्री लक्ष्मण कटारिया, श्री बिल्लोरसिंग नर्गेश, श्री भीमसिंग सिगौरिया, श्री मोहनसिंग पटेल का एक दिवस वेतन काटा जायेगा। सहायक अध्यापक श्री अरविन्द राठौड़, श्री गुमानसिंह चौहान, कुमारी मोनिका चौहान, कुमारी राजू डावर, श्रीमती राजू चौंगड़, श्रीमती संतोषी सोलंकी, श्री राजकुमार चौहान, श्रीमती भूमिका जायसवाल, श्री पंकज चंद्राते, श्रीमती कल्पना जाधव, श्रीमती देवकी चौहान, कुमारी नाजिया सैयद, श्रीमती प्रमिला पटेल, श्री जावेद मिर्जा, श्री राजेश कुशवाह, श्रीमती सविता वर्मा, श्री जितेन्द्र यादव, श्रीमती दुर्गा चोयल, श्रीमती रजनी मालवीय, श्री सौदान चौहान, श्री तुकाराम जाधव, श्री भारत जाधव, श्री कालूराम पंवार, श्री मोतीलाल चौहान, श्रीमती सुनिता शिंदे का एक दिवस वेतन काटा जायेगा। उन्होने बताया कि संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती भूरी मोरी, श्री मुकेश कुमार मेहता, श्री उमेश सिरसाठ, श्री संजय पंवार, श्री छोट सेठिया, श्री दंगल जाधव, श्री चंपालाल चौहान, श्री रामलाल पटेल, श्रीमती गीता बनकर, श्रीमती मनीषा नामदेव, कुमारी माधुरी वर्मा, श्रीमती झमा सोलंकी, कुमारी रिता खंड़ागले, श्री मुकेश वर्मा, श्री आनंदीलाल बामनिया, श्री पवन जमरा, श्री संजय वामन, श्री भीमसिंग सिगोरिया, श्री देविड नंदागौरी, श्री मुन्नालाल पटेल, श्री सुरेन्द्र पटेल, श्री कैलाश बहूनिया का एक दिवस का वेतन काटा जायेगा।