enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश फर्जी डिप्लोमाधारी रोजगार सहायक की हुई सेवा समाप्त एफआईआर के दिए निर्देश

फर्जी डिप्लोमाधारी रोजगार सहायक की हुई सेवा समाप्त एफआईआर के दिए निर्देश

रायसेन : उदयपुरा जनपद की ग्राम पंचायत पांजरा में फर्जी कम्प्यूटर डिप्लोमा बनवाकर संविदा पर नियुक्ति पाने वाले ग्राम रोजगार सहायक श्री दीपक व्यास की सेवा समाप्त कर उसके विरूद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग चौधरी ने दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्राम रोजगार सहायक श्री दीपक व्यास द्वारा फर्जी कम्प्यूटर डिप्लोमा के आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने की शिकायत मिलने पर कम्प्यूटर डिप्लोमा प्रदान करने वाले संस्थान से जांच कराने पर डिप्लोमा फर्जी पाया गया।
इनको मिला एससीएन
शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा निर्माण कार्य में तकनीकी मार्गदर्शन नहीं देने पर गैरतगंज जनपद पंचायत के उपयंत्री श्री आरके मित्तल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। श्री मित्तल को तीन दिवस में कारण बताओ सूचना पत्र का जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय सीमा में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment