enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश 3 दुकानों एवं 1 घर से 4 किलो चांदी तथा नगदी हुई चोरी, एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

3 दुकानों एवं 1 घर से 4 किलो चांदी तथा नगदी हुई चोरी, एसपी ने किया स्थल निरीक्षण

होशंगाबाद(ईन्यूज़ एमपी)- जिले के सोहागपुर अंतर्गत सेमरीहरचंद में चोरों ने 3 दुकानों एवं 1 मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।аमिल रही जानकारी के अनुसार आधा दर्जन से अधिक चोरों ने 2 किराने की दुकानों से नगदी तथा 1 आभूषण की दुकान से 4 किलो चांदी चोरी करने में सफल हो गये थे| लेकिन इस चोरी की घटना की जानकारी कुछ लोगों को पता चल गयी जिसके बाद पुलिस की डायल 100 टीम तथा क्षेत्र के लोगों ने चोरों का पीछा किया, जिससे भयभीत चोरों ने चांदी से भरा बैग तथा कुछ नगदी रेल्वे स्टेशन में ही छोंड़कर भाग निकले|

इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों की फोटो शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो हो गयी है, जिसकी मदद से पुलिस चोरों की तलाश में जुट गयी है| घटना की जानकारी मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक घटना स्थल में पहुचे तथा पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये| फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है|

Share:

Leave a Comment

рд╕рдорд╛рди рд╕рдорд╛рдЪрд╛рд░